लखनऊ। विधानसभा चुनाव के साथ ही विधान परिषद चुनाव की रणभेरी बज गई है। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधान परिषद की द्वि-वार्षिक निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करने का शिड्यूल जारी कर दिया है। चार फरवरी से प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। वहीं तीन मार्च को मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। इसमें बताया कि चार से 11 फरवरी तक कलेक्ट्रेट परिसर में प्रथम तल पर मौजूद कक्ष 46 में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल होगा। छह फरवरी को अवकाश के चलते नामांकन नहीं होगा। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी होगी। वहीं 16 फरवरी तक नाम वापसी होगी। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। प्रत्याशी की आयु कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए। नामांकन के लिए प्रत्येक प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक लाना अनिवार्य है। तीन मार्च को मतदान तो 12 मार्च को मतगणना होगी। निर्वाचन की प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ पूरी कराएंगे।
4019 मतदाता चुनेंगे एमएलसी
डीएम ने बताया कि कुल 27 मतदान केंद्रों पर चुनाव होगा। इसमें उन्नाव में 17 व लखनऊ में 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 4019 मतदाता वोट देंगे। इनमें उन्नाव से 2645 और लखनऊ से 1374 मतदाता हैं। मतदाताओं में नगर निगम, नगर पालिका परिषद, जिला पंचायत, नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत, छावनी बोर्ड के सदस्य शामिल होते हैं। 11 फरवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा। इसमें शामिल होने या नाम हटाने के लिए आपत्ति व दावे आठ फरवरी तक दिए जा सकते हैं