फोटो..
-कृष्णा इंटरनेशनल व विवेकानंद कालेज में कार्मिकों ने डाला वोट
-कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को तहसीलों में रखवाया गया
-खैर एवं कोल के सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने विवेकानन्द कॉलेज में लिया प्रशिक्षण
-गैर हाजिर कर्मचारियों व सेक्टर मज्ट्रिरेट के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को चुनावी ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने बैलेट पेपर से वोट डालने की शुरूआत कर दी है। मंगलवार को कृष्णा इंटरनेशनल व विवेकानंद कालेज में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया और इसके बाद कर्मचारियों ने बैलेट पोस्टल से वोट डाले। 1248 कर्मचारियों ने पहले दिन मतदान किया। चार फरवरी तक मतदान जारी रहेगा।
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए विवेकानंद एवं कृष्णा इंटर कॉलेज में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को आसानी से और बेहतर तरीके से करने के लिए सबसे जरूरी यह है कि उसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी हो। इसलिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि उनके दायित्वों की जानकारी एकदम सही सटीक हो। मतदान के दौरान पीठासीन के लिए निर्धारित उत्तरदायित्वों की जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त करें।
दोनों स्थानों पर 1248 कर्मचारियों ने डाले वोट
-जिला कृषि अधिकारी डा. रामप्रवेश ने बताया कि कृष्णा इंटरनेशनल कॉलेज में हुए प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 230 पीठासीन अधिकारी के सापेक्ष 226, 230 मतदान अधिकारी प्रथम के सापेक्ष 227, 230 मतदान अधिकारी द्वितीय के सापेक्ष 216 एवं 230 मतदान अधिकारी, तृतीय के सापेक्ष 225 कार्मिक उपस्थित रहे। प्रथम पाली में कुल 26 कार्मिक अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 230-230 पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय के प्रशिक्षण में 221 पीठासीन अधिकारी, 222 मतदान अधिकारी प्रथम, 221 मतदान अधिकारी द्वितीय एवं 222 मतदान अधिकारी तृतीय ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। दूसरी पाली में 34 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इसी तरह विवेकानन्द कॉलेज में प्रथम पाली में 200-200 पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय के प्रशिक्षण में 02 पीठासीन अधिकारी, 07 मतदान अधिकारी प्रथम, 03 मतदान अधिकारी द्वितीय एवं 05 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 200-200 पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय के प्रशिक्षण में 05 पीठासीन अधिकारी, 05 मतदान अधिकारी प्रथम, 06 मतदान अधिकारी द्वितीय एवं 05 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कुल 1600 कार्मिकों के सापेक्ष 1558 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जबकि 38 कार्मिक अनुपस्थित रहे। विवेकानन्द कॉलेज में खैर विधानसभा के 49 एवं कोल विधानसभा के 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। दोनों विधानसभाओं से 2-2 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोकप्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। एडीएम प्रशासन व प्रभारी बैलेट पोस्टल डीपी पाल ने बताया कि 1248 कार्मिकों ने पहले दिन मतदान किया।
चुनावी ड्यूटी के गुर सिखाए
-परियोजना निदेशक भाल चन्द त्रिपाठी को निर्देशित किया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों की संक्षिप्त पुस्तिका उपलब्ध कराऐं। सैक्टर मजिस्ट्रेट आपस में ग्रुप बनाकर उसी प्रकार प्रशिक्षण लें जैसे पोलिंग पार्टी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जाता है। पोलिंग पार्टी की जिम्मेदारी भी दी गई है उनका सुरक्षित मतदान केंद्र पहुंचना, मतदान के बाद सुरक्षित जनपद मुख्यालय स्ट्रांग रूम तक वापस आना जिम्मेदारी है।