प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर सोमवार को प्रतियोगी छात्रों ने प्रदर्शन कर हिंदी प्रवक्ता 2021 का शीघ्र पैनल घोषित करने, नये विज्ञापन समेत अन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विकी खान के नेतृत्व में सैकड़ों अपराधी अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग है कि चयन बोर्ड प्रवक्ता हिंदी 2021 के चयनित अभ्यर्थियों का नया पैनल शीघ्र घोषित करें, प्रधानाचार्य 2013 भर्ती का साक्षात्कार शीघ्र शुरू हो, नए पदों पर भर्ती के लिए जल्दी से जल्दी विज्ञापन जारी किया जाए। जीव विज्ञान 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए। प्रवक्ता हिंदी के चयनित अभ्यर्थियों का कहना था कि पूर्व में एक प्रश्न के विवाद पर पूरे पैनल को स्थगित कर दिया गया था। इस इस मसले को हल करते हुए चयन बोर्ड ने नया रिजल्ट जारी किया। लेकिन इसके बाद चयन बोर्ड ने पुराने पैनल के स्थगन आदेश को हटवाने और नया पैनल जारी करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि चयन बोर्ड की इस लापरवाही से जहां दूसरे विषय के चयनित अभ्यर्थी वेतन पा रहे हैं। हिंदी प्रवक्ता के चयनित अभ्यर्थियों को वेतन से वंचित रखा गया है। दर्शन करने वालों में राजेश कुमार, मुस्ताक अहमद, गौरव सिंह, प्रीति कुशवाहा, मनोज गौतम आदि मौजूद रहे।