गौरीगंज (अमेठी)। कोविड संक्रमण काल के बाद सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों के साथ आगामी एक अप्रैल को प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन कार्यक्रम का प्रसारण सीबीएसआई बोर्ड के सभी स्कूलों में होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विद्यार्थियों को तनाव मुक्त माहौल में परीक्षा तैयारी के साथ सफलता की टिप्स देंगे। प्रधानमंत्री संबोधन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय विद्यालय में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कोविड संक्रमण काल के बाद शिक्षण कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया था। दो शैक्षिक सत्र में विद्यार्थियों को प्रमोट करने के साथ ऑनलाइन विधि से शिक्षण कार्य जारी रखा गया है। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं जहां चल रही हैं, वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आगामी माह में प्रस्तावित हैं। प्रस्तावित परीक्षा की तैयारियों को पूरा करने के लिए स्कूल जहां विद्यार्थियों को टिप्स दे रहे हैं।
वहीं आगामी एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवें संस्करण में विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में दोपहर एक बजे प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अपनी अनूठी आकर्षक शैली से विद्यार्थियों को ऑनलाइन विधि से परीक्षा का तनाव दूर करने के साथ तैयारी विधि व जीवन में सफलता हासिल करने के टिप्स देंगे।
प्रधानमंत्री के संबोधन कार्यक्रम का प्रसारण केंद्रीय विद्यालय कौहार, बीएचईएल के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय में किया जाएगा। ऑनलाइन प्रसारण कार्यक्रम की तैयारियां स्कूल में पूरी की जा रही हैं। केंद्रीय विद्यालय कौहार के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था पूरी की जा चुकी है। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों से प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के प्रसारण को देखने की अपील करते हुए बताया कि कार्यक्रम से विद्यार्थियों को सीखने की प्रेरणा मिलेगी तो परीक्षा तैयारियों में सहूलियत होगी।