सोनभद्र। विधानसभा चुनाव के लिए राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में रविवार को पोलिंग पार्टियों के समय अनुपस्थित रहने वाले 116 कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी टीके शिबु ने तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने पर कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी से सुबह पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था। इसमें कई 116 कार्मिक ड्यूटी पर नहीं आए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन कर्मियों ने आदेश की अवहेलना करते हुए पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल पर उपस्थित नहीं हुए। जब इस संबंध में इनके मोबाइल न. पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो स्विच आफ पाया गया। इन लोगों की तरफ से कोई जवाब भी नहीं दिया गया। इसको लेकर सम्बन्धित कार्मिक के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 तथा आई.पी.सी. की धारा 174 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लेते हुए कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश डीएम ने दिया। इसके अलावा सभी कार्मिकों से स्पष्टीकरण लेते हुए तीन दिन के अंदर कार्यलय में जवाब देने को निर्देश दिया। निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अनुपस्थित सभी कार्मिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी जायेगी। कार्मिकों से जुड़े अधिकारी अनुमति के बिना किसी भी दशा में किसी कार्मिक का वेतन आहरित / भुगतान करने की कार्यवाही न करें। सभी अधिकारी इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। अनुपस्थित रहने वाले मों शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, पंचायत राज, वन विभाग व कई चिकित्सक शामिल हैं।
314