बलिया।
जिले में पोस्टल मतों की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में दो टेबल बनाये जायेंगे। इस तरह जिले के सात विधानसभा के लिए कुल 14 टेबलों पर गणना होगी। जबकि प्रत्येक विस के लिए एक टेबल रिजर्व में रखा जायेगा। वहीं एक-एक टेबल आरओ व एआरओ के लिए रहेगा। पोस्टल मतों की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, दो सहायक व एक आब्जर्बर तैनात रहेंगे। इस हिसाब से 112 कार्मिकों की तैनाती की जायेगी। जनपद में कार्मिक मतदाताओं की संख्या लगभग 12 हजार 452 है। पोस्टल बैलेट से चुनाव कार्य में लगे कार्मिकों के अलावे दिव्यांग व बुजूर्गों ने वोटिंग किया है।