प्रयागराज,। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दिया है। इसके तहत बुधवार को द्वितीय चरण के साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। द्वितीय चरण में 25 मार्च से 30 अप्रैल तक 19 विषयों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। प्रतिदिन एक विषय में न्यूनतम 16 व अधिकतम 50 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
प्रथम चरण का साक्षात्कार नौ से 16 मार्च तक चलेगा। इसमें हिंदी विषय के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पदों की भर्ती निकाली है। इसकी लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर, 13 व 28 नवंबर 2021 को आयोजित की गई।
सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी ने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में कोई असुविधा न हो उसका पूरा ध्यान रखा गया है। असुविधा होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर-: 9289144891 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये है साक्षात्कार का कार्यक्रम
-रसायन विज्ञान-: 25, 26, 28, 29, 30, 31 मार्च, एक, दो, चार, पांच व छह अप्रैल।
-बीएड-: 25, 26, 28, 29, 30, 31 मार्च, एक व दो अप्रैल।
-शारीरिक शिक्षा-: चार व पांच अप्रैल।
-कृषि अर्थशास्त्र-: पांच अप्रैल।
-कृषि सांख्यिकी-: छह अप्रैल।
-महिला अध्ययन-: छह अप्रैल।
-कृषि प्रसार-: छह अप्रैल।
-वनस्पति विज्ञान-: 11, 12, 13, 18, 19, 20 व 21 अप्रैल।
-वाणिज्य-: 11, 12, 13, 18 व 20 अप्रैल।
-कृषि वनस्पति-: 20 अप्रैल।
-कृषि अभियंत्रण-: 21 अप्रैल।
-पशु पालन एवं दुग्ध विज्ञान-: 21 अप्रैल।
-प्राणि विज्ञान-: 22, 23, 25, 26, 27, 28 व 29 अप्रैल।
-संस्कृत-: 22, 23, 25, 26 व 27 अप्रैल।
-कृषि रसायन-: 28 अप्रैल।
-उद्यानिकी-: 29 अप्रैल।
-सांख्यिकी-: 29 व 30 अप्रैल।
-संगीत गायन-: 30 अप्रैल।
-पादप रोग-: 30 अप्रैल।