वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग के राज्य विधिक सलाहकार डीपी सिंह शनिवार को काशी दौरे पर थे। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अवध किशोर व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों संग बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को न्यायालय में लंबित वाद में तत्काल काउंटर एफिडेविट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के मानदेय को जल्द से जल्द भेजने की बात कही। उन्होंने 31 मार्च को रिटायर होने वाले 35 शिक्षकों की जीपीएफ की धनराशि 31 मार्च को ही खाते में हस्तांतरित करने का आदेश दिया। ताकि सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षकों को कोई दिक्कत न हो। साथ ही उन्होंने शासन को भेजे जाने वाली पत्रावलियों में अनुभाग स्पष्ट लिखने को कहा। बैठक के आखिर में उन्होंने हैप्पीनेस पाठ्यक्रम के चार बिंदुओं पर चर्चा की।