Aadhar card Date of birth: अगर आप आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करना चाहते हैं तो जानें- यह तरीका
टेक्नोलॉजी technology के दौर में अगर आपके पास आधार कार्ड Aadhar card में कोई गलती है तो फिर बैंकिंग banking और सराकरी योजनाएं sarkari yojna से जुड़े काम बीच में ही लटक जाते हैं। इसलिए आपके आधार कार्ड Aadhar card में जन्मतिथि Dath of birth की गड़बड़ है तो तुरुत ठीक करा लें, जिससे आगे दिक्कत ना पड़े।UIDAI के मुताबिक केवल डिक्लेयर्ड या अनवेरिफाइड डेट ऑफ बर्थ को ऑनलाइन अपडेट Online Update किया जा सकता है। आपको डेट ऑफ बर्थ Date of birth अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज Documents की स्कैन Scan की गई कॉपी copy को अपलोड upload करन होगा। इस बारे में UIDAI ने एक ट्वीट twiter कर कहा है, AadhaarOnlineServices आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपने आधार में ऑनलाइन online ही जन्म की तारीख Date अपडेट कर सकते हैं।
इतने रुपये होंगे खर्च
वहीं, इस ट्वीट twiter किए गए फोटो photo में कहा गया है कि ऑनलाइन online पोर्टल पर किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको 50 रुपये प्रति अपडेट update की दर से का खर्च होगा। वहीं, UIDAI ने कहा है कि आधार से जुड़ी इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में आपका वर्तमान मोबाइल नंबर mobile number अपडेटेड update होना चाहिए।