परीक्षा के लिए जूनियर हाईस्कूल को 15 रुपये व प्राइमरी को 10 रुपये प्रति छात्र का बजट जारी होता है। दोनों में से 5-5 रुपये प्रश्न पत्र, रिपोर्ट कार्ड और टैली शीट के काट लिए जाते हैं।
एक तो बजट कम ऊपर से वह भी विद्यालयों को नहीं मिला। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विरेंद्र सिंह ने बताया कि अब रिपोर्ट कार्ड बनाने का समय आया तो विभाग ने 100 में से अंक दिए जाने का निर्देश दिया है।