आधे घंटे तक स्कूल के बाहर धूप में खड़े रहे छोटे छोटे बच्चे
गौराबादशाहपुर विकास खंड के सरसौड़ा जूनियर हाई स्कूल समय से नहीं खुलने पर बच्चों ने गेट के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। बच्चों का आरोप है कि विद्यालय समय से कभी नहीं खुलता। जिससे कारण हर रोज बाहर खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है। मंगलवार सुबह 9 बजे से ही बच्चे विद्यालय के बाहर खड़े होकर गेट खुलने का इंतजार करते रहे। लेकिन विद्यालय का ताला 9.30 के बाद खुला।
समय से स्कूल नहीं खुलने के कारण कई बच्चे घर वापस लौट गए। स्कूल समय से नहीं खुलने के कारण अभिभावकों में काफो नाराजगी है। अभिभावक भी विद्यालय की इस लापरवाही से काफी खफा है। हर रोज विद्यालय
समय से नहीं खुलता बच्चों को बाहर हो इतजार करना पड़ता है। बच्चों का कहना है अगर हम लोगों को विद्यालय आने में देरी होती है तो शिक्षक डांटते हैं। लेकिन वह खुद देरी से आते हैं। डर के चलते कोई पूछता भी नहीं है। प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार का कहना है कि उन्हें किसी काम से बाहर जाना था। उन्होंने एक शिक्षक को समय से स्कूल पहुंच कर गेट खोलने की जिम्मेदारी सौंप दिया था लेकिन शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचा। जिसके कारण विद्यालय का गेट समय से नहीं खुल पाया।