जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के बच्चों की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी। सचिव बेसिक शिक्षा के पत्र के बाद विभाग में परीक्षा कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा 22 मार्च से 27 मार्च तक चलेंगी। 31 मार्च को बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा।
कोरोना महामारी का असर कम होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में वार्षिक परीक्षा होगी। अभी तक भले ही इसे लेकर असमंजस की स्थिति थी, लेकिन शासन से पत्र आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो गई है। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के करीब 1,400 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व संविलियन विद्यालय हैं। इनमें करीब एक लाख 40 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। इनकी वार्षिक परीक्षा होगी।
13 मार्च तक कक्षा एक से पांचवीं और कक्षा छह से आठवीं तक के प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे।
-16 मार्च तक जिला स्तर पर प्रश्नपत्रों की छपाई होगी।
21 मार्च को बीईओ द्वारा प्रश्नपत्रों का वितरण विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।
-22 से 27 मार्च तक परीक्षा का आयोजन होगा।
-28 से 30 मार्च तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा और परीक्षाफल तैयार किया जाएगा।
-31 मार्च को परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी और रिपोर्ट कार्ड बच्चों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिले में 22 मार्च से बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के बच्चों की परीक्षा कराए जाने के लिए शासन से पत्र प्राप्त हुआ है। इसके आधार पर परीक्षा कराई जाएगी।
-शाहीन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस