पीलीभीत। बेसिक स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। दो पालियों में परीक्षा हुई। जूनियर हाईस्कूल के विद्यार्थियों की जहां लिखित परीक्षा हुई तो वहीं कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा हुई। हालांकि स्कूलों में सभी बच्चे नहीं पहुंचे। बच्चों को 31 मार्च को रिजल्ट कार्ड वितरित किए जाएंगे। बता दें कि जिले में पंद्रह सौ से ज्यादा परिषदीय विद्यालय हैं जहां 1.89 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। बीएसए चंद्रकेश सिंह ने बताया कि परीक्षाएं 26 मार्च तक चलेंगी। रिजल्ट कार्ड वितरित होने के बाद पहली अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाएगा।
बीसलपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी बेसिक विद्यालयों में मंगलवार को उत्साह भरे माहौल में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं। खंड शिक्षाधिकारी नीरज शुक्ला ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों की संबंधित विषयों की मौखिक परीक्षाएं हुई और कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों की कुछ विषयों की लिखित परीक्षाएं हुई।
27 लाख गबन में अधिकारी निलंबित , जानें पूरा मामला
प्रयागराज, । 27 लाख रुपये का बाल पोषाहार गायब करने वाले होलागढ़ के बाल विकास परियोजना अधिकारी रामजनम यादव को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी की संस्तुति पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को निलंबित कर दिया।
निलंबन के बाद आरोपित अधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी भदोही के साथ संबद्ध किया गया है। वाराणसी के जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल पुष्टाहार गबन की जांच करेंगे। गबन के आरोपी के खिलाफ तीन मार्च को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी पर बीते नवंबर में बच्चों का पोषाहार गायब करने का आरोप लगाया गया था। जिलाधिकारी ने इसकी जांच कराई थी। डीएम ने 22 फरवरी को जिला कार्यक्रम अधिकारी के पत्र पर बाल विकास परियोजना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी।