नोएडा। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नए यूनिफॉर्म, जूते और मोजे के 1100 रुपये तभी मिलेंगे, जब वह पुराने यूनिफॉर्म में अपना फोटो दिखाएंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को पूरी यूनिफॉर्म में शासन के पोर्टल पर फोटो अपलोड करना होगा, लेकिन जिले के 33 प्रतिशत विद्यार्थियों के खाते में अबतक पुराने सत्र के पैसे नहीं आए हैं। ऐसे में इस आदेश के बाद अभिभावकों की मुश्किल बढ़ गई है।
कुछ अभिभावक ऐसे भी है जिन्होंने कोरोना के कारण लंबे समय स्कूल बंद रहने के चलते यूनिफॉर्म ही नहीं खरीदी और पैसे का दूसरी जगह उपयोग कर लिया। डीबीटी समन्वयक आलोक कुमार ने बताया कि उक्त 30 हजार विद्यार्थियों के खाते की जानकारी भेजी जा चुकी है। वहीं, नए शैक्षणिक सत्र के विद्यार्थियों का डाटा भी जुटाना शुरू कर दिया है। जल्द ही सभी को यूनिफॉर्म का पैसा दिलवा दिया जाएगा।