सुवंसा। परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल से नया सत्र प्रारंभ हो रहा है लेकिन किताबों की छपाई न होने के कारण बच्चों से उनकी पुरानी किताबें वापस लेकर नए बच्चों देने का आदेश शासन से जारी हुआ है। अब नए सत्र में उन्हीं फटी पुरानी किताबों से बच्चे पढ़ेंगे।बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक की कक्षाओं में पढ़ाई करने वाले छात्रों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराता है। एक अप्रैल से नया सत्र प्रारंभ हो रहा है और पुस्तकों की छपाई न होने के कारण बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने पिछले हफ्ते सभी बीएसए को आदेश जारी किया है कि अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पुरानाी पुस्तकें वापस ले ली जाएं। उन्ही पुस्तकों को नए सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को वितरित कर पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ करें।अध्यापकों के सामने समस्या इस बात की है कि पिछले सत्र में सभी किताबों का वितरण नहीं हो पाया था। जो किताबें उन्हें बीआरसी से प्राप्त कर बच्चों को वितरित भी की गई थीं वह भी एक वर्ष फट गई हैं। जिससे पुरानी किताबों से नए सत्र के संचालन में समस्या आ खड़ी हुई है। खंड शिक्षा अधिकारी गौरा विमलेश कुमार तिवारी ने बताया कि शासन से ऐसा आदेश आया है। जो छात्र अगली कक्षा में उत्तीर्ण हो रहे हैं। उनसे किताबें वापस ले ली जाएं और जब नई किताबें आएंगे तो इसे बदल दिया जाएगा।
61