प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। अब मूल्यांकन के साथ अंक पत्र तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को अंकपत्र का वितरण 31 मार्च को किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों के अंकों की जानकारी देने के साथ कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन का भी संदेश दिया जाएगा।
अभिभावकों के लिए जरूरी दिशा निर्देश
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने अंकपत्र का प्रोफार्मा जारी कर दिया है। इसमें अभिभावकों के लिए भी कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि बच्चों को कोविड 19 प्रोटोकाल का अनुपालन एवं उनका टीकाकरण जरूर कराएं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजें। साफ सफाई पर खास ध्यान दें। बच्चों के संबंध में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से संपर्क में रहें। पाल्यों को विद्यालय यूनिफार्म में भेजें। विद्यालय के संचालन में सहयोग करें। यह भी बताया गया है कि नया सत्र एक अप्रैल 2022 से शुरू होगा।
प्रयागराज के बीएसए ने यह कहा
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षाफल वितरण के दिन विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक भी होगी। इसमें अंक पत्र देने के साथ अभिभावकों को बच्चों की कापियां भी दिखाई जाएंगी। आवश्यकता के अनुसार सभी बच्चों की प्रगति पर भी चर्चा की जाएगी। इस बार के अंक पत्र में सिर्फ वार्षिक परीक्षा के अंक अंकित किए जाएंगे। सत्र परीक्षा और अद्र्धवार्षिक परीक्षा का कालम रिक्त रहेगा। क्योंकि कोविड 19 महामारी के कारण ये परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। सभी विद्यार्थियों का मूल्यांकन 100 अंक के सापेक्ष किया जाएगा।
स्कूलों में एकत्र की जा रही पुरानी पुस्तकें
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला संयोजक ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी बेसिक स्कूलों में विद्यार्थियों से उनकी पुरानी किताबें एकत्र की जा रही हैं। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा। संबंधित कक्षा के बच्चों को वह किताबें दोबारा दी जाएंगी। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है कि नई किताबें आने में अभी समय लगेगा जब तक विद्यार्थी पुरानी किताबों से पढ़ते रहें, अन्यथा पठन पाठन बाधित हो सकता है।