लखनऊ।
लखनऊ विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 की काउंसलिंग में जिन आवेदकों ने खाते का गलत विवरण दिया था, उनको बैंक ड्राफ्ट के जरिए शुल्क वापस करेगा। अभ्यर्थियों से ईमेल पर विवरण मांगा गया था जिसमें विश्वविद्यालय ने अब 20 मार्च तक का समय दिया है। इस दौरान किसी भी कार्य दिवस में वे विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में अपना आधार कार्ड और प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी के साथ आकर बैंक ड्राफ्ट ले सकते हैं।बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक अमिता बाजपेयी ने बताया कि विगत वर्ष की उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 में 617 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन के समय खाते का विवरण गलत भर दिया था। जिससे खाते में पैसा वापस नहीं भेजा जा सका है।
83