गोरखपुर /घघसरा,। पाली बीआरसी पर बैठक के दौरान बीईओ रजनीश द्विवेदी से अभद्रता करना शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री व कम्पोजिट विद्यालय मारड़ के प्रधानाध्यपक कुलदीप सिंह को भारी पड़ा। गुरुवार को डीएम के निर्देश पर बीएसए रमेन्द्र कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करते हुए जांच बैठा दी। साथ जांच तक उन्हें बीआरसी ब्रह्मपुर से अटैच कर प्रतिदिन उपस्थित की रिपोर्ट जिला कार्यालय पर बीईओ ब्रह्मपुर द्वारा देने का निर्देश दिया गया।
बीआरसी पाली मे परिषदीय स्कूलों के निर्माण कार्य समेत शिक्षण कार्य को लेकर बीते सोमवार को बीईओ रजनीश द्विवेदी सभी प्रधानाध्यपको समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान पाली ब्लॉक के शिक्षक संघ के मंत्री व कम्पोजिट विद्यालय मारड़ के प्रधानाध्यपक कुलदीप सिह बीईओ से अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट पर आमदा हो गये थे। वहां उपस्थित शिक्षकों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शान्त कराया। वहीं इसी संबंध में 23 मार्च को बीईओ समेत अन्य अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी द्वारा ली गयी।
जिसमें डीएम ने बैठक न करने और अन्य मामलों को लेकर बीईओ पर कार्रवाई की। इस दौरान पाली ब्लॉक का मामला भी सामने आया। जिस पर बीईओ की आख्या देने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए रामेन्द्र सिह ने गुरुवार को कुलदीप सिह को निलंबित करते हुए उन्हे ब्रम्हपुर बीआरस से अटैच कर दिया।