ज्ञानपुर। संवाददाता
बीआरसी ज्ञानपुर में फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरु हो गई। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर यशवंत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान कहा कि बच्चों के जवाब में शिक्षकों की मेंहनत झलकता है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ऐसी शिक्षा मुहैया कराया जाए कि लोगों की सोच सरकारी स्कूल के प्रति बदले। वार्षिक परीक्षा के बाद परिषदीय स्कूल बंद हो गए हैं। ऐसे में नए सत्र में शिक्षा व्यवस्था में और सुधार लाने की जरुरत है। एआरपी योगेश कुमार, संदीप दूबे व पूजा मिश्र एवं संतोष सिंह ने प्रशिक्षण में बच्चों को बुनियादी शिक्षा व नौनिहालों का सर्वांगिण विकास कैसे हो इसपर बल दी गई। शिक्षकों ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रतीक मालवीय, अरुण, रजनीश पाठक, विनोद यादव, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।