हरदोई। बलिया में तैनात जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा को शासन ने निलंबित कर दिया बृजेश मिश्रा का भ्रष्टाचार से नाता समय-समय पर चर्चित रहा है। हरदोई जिले में भी दिए से पद पर तैनात रहते हुए उन्होंने अध्यापक भर्ती में गड़बड़ी की थी। इस गड़बड़ी में जिले के कई लिपिक भी शामिल थे। बृजेश मिश्रा के लिए निलंबित हो जाने पर हरदोई जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात तमाम लिपिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चलें बृजेश मिश्रा जब जिले में बीएसए के रूप में तैनात थे ।तब यहां पर हुई शिक्षक भर्ती में कई शिक्षकों की हेराफेरी कर भर्तियां कर दी गई थीं। इस भर्ती में उनके खास कुछ लिपिक भी शामिल थे। मामले की शिकायत हुई जिसकी जांच चल रही थी।
इस बीच बलिया जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर वर्तमान में तैनात श्री मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। वहीं उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार ओं की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। एसटीएफ द्वारा श्री मिश्रा के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच की खबर मिलते ही जिले के बीएसए कार्यालय में श्री मिश्र के भ्रष्टाचार में सहयोग करने वाले तमाम लिपिकों के चेहरे पर हवाइयां उड़नी शुरू हो गई हैं।
यह खबर मिलते ही भ्रष्टाचार में लिप्त जिले के लिपिक अपनी गर्दन बचाने के लिए सफेदपोश ओं के दरबार में पहुंचने लगे हैं। अब देखना यह है कि योगी सरकार में इन भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई हो पाएगी या फिर सफेदपोशों का संरक्षण उन्हें इस भ्रष्टाचार के आरोप से मुक्त कराने में सफल हो जाएंगे।