हरदोई। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से बिना सूचना किनारा करने वाले मतदान कर्मियों से बेसिक शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण तलब किया है। ऐसे 136 मतदान कर्मियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
सीडीओ की संस्तुति के बाद बीएसए ने अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग के मुताबिक, इन मतदान कर्मियों ने ड्यूटी न करने के पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध कराए बिना चुनाव ड्यूटी नहीं की है।
विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने से कन्नी काटने वाले मतदान कर्मियों पर विभाग की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। विभाग उनसे जवाब मांग रहा कि उन्होंने ड्यूटी क्यों नहीं की। यदि कोई समस्या थी तो उसके पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध क्यों नहीं कराए गए।
अनुपस्थित कर्मियों को जवाब दाखिल करने के लिए दो दिवसों का समय दिया गया है। नोटिस प्राप्त होने के दो दिन के अंदर पर्याप्त साक्ष्य के साथ जवाब दाखिल करना है