उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा शिक्षा (आयुर्वेद) विभाग और प्राविधिक शिक्षा विभाग में 42 पदों पर सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इंटरव्यू चार से आठ अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे।
आयोग के उपसचिव पुष्कर श्रीवास्तव के अनुसार चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं में कीट विज्ञान सहायक (अवर श्रेणी) के एक पद के लिए चार अप्रैल एवं सहायक आचार्य फिजीसिस्ट के एक पद के लिए सात अप्रैल को साक्षात्कार होगा
इसी तरह चिकित्सा शिक्षा (आयुर्वेद) विभाग में प्रवक्ता शल्य तंत्र के एक पद के लिए पांच अप्रैल, रीडर प्रसूति एवं स्त्री रोग के एक पद के लिए छह अप्रैल और प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षण एवं सेवा योजन अधिकारी के एक पद के लिए चार अप्रैल, प्रवक्ता यांत्रिक अभियंत्रण के 20 पदों के लिए चार, पांच, छह, सात, आठ अप्रैल और प्रवक्ता सिविल अभियंत्रण के 17 पदों पर सीधी भर्ती के लिए पांच, छह, सात एवं आठ अप्रैल को इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार से संबंधित विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है