डीआईओएस व एडी बेसिक ने सेंटरों का किया निरीक्षण
पिंडरा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला विद्यालय निरीक्षक व एडी बेसिक ने गुरुवार को आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद राय व एडी बेसिक अवध किशोर सिंह ने अलग टीम के साथ नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा, प्रेम बहादुर सिंह इंटर कॉलेज खलिसपुर व सन्तनरायन बाबा इंटर कॉलेज में औचक निरीक्षण किया। एसबीएस इंटर कॉलेज खलिसपुर में निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापक डॉ. जटाशंकर सिहं ने बताया कि कक्ष निरीक्षक पर्याप्त नहीं है। जिससे दिक्कत हो रही है। इसी तरह अन्य क्रेंदों पर मिली कमियों को भी दूर करने के निर्देश दिए।
95