श्रावस्ती: दूसरे के अभिलेख लगाकर शिक्षक की नौकरी हथियाने वाले जालसाज को सोमवार को पुलिस टीम ने दबोच लिया। आरोपित के विरुद्ध दो वर्ष पूर्व मुकदमा दर्ज किया गया था। पकड़ा गया जालसाज बस्ती जिले का मूल निवासी है। एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि बस्ती जिले के सोनहा क्षेत्र के बरगदवा निवासी राजकुमार वर्मा श्रावस्ती के हरिहरपुररानी ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय नेवादा प्रथम में स्वतंत्र सिंह बनकर शिक्षक की नौकरी कर रहा था।
इसके अभिलेखों की जांच कराने पर जालसाजी का एहसास हुआ। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने वर्ष 2020 में कोतवाली में इनके विरुद्ध जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। विवेचना के दौरान बुलंदशहर जिला निवासी स्वतंत्र सिंह के घर के पुलिस पहुंची तो पता चला कि उसने कभी नौकरी के लिए कोई आवेदन ही नहीं किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह खेती-किसानी के काम में जुटा है। पड़ताल के दौरान पुलिस के आरोपित का वास्तविक नाम, पता मिल गया। प्रथम दृष्टया सारे आरोप सही नजर आ रहे हैं। सोमवार को भिनगी तिराहे के आगे सब्जी मंडी के पास प्रभारी निरीक्षक रमेश, उपनिरीक्षक जगतराम मौर्य, आरक्षी विशाल शर्मा की टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।