वाराणसी। कंट्रोल रूम में दिनभर ड्यूटी काटने की पैरवी के लिए फोन आते रहे। शिक्षकों को पहले-दूसरे दिन की ड्यूटी कर लेने को कहा गया है। परीक्षा शुरू होने के बाद इनके केंद्र बदलाव पर विचार करने का आश्वासन डीआईओएस की तरफ से दिया जा रहा है। दूसरी तरफ, बुधवार को भी केंद्र निरीक्षक की ड्यूटी में बदलाव पर मंथन जारी रहा। 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी बदली गई है मगर केंद्र निरीक्षक और व्यवस्थापकों की लगभग एक हजार आपत्तियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
63