प्रयागराज : फिट इंडिया मूवमेंट के तहत राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय रामपुर की ओर से शारीरिक शिक्षा के अनुदेशकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। सभी बीएसए को भेजे पत्र में बताया गया है कि प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अंशकालिक अनुदेशक जो शारीरिक शिक्षा से संबंधित हैं। प्रत्येक जिले से छह अनुदेशकों की सूचना मांगी गई है।
प्रयागराज के अनुदेशकों का प्रशिक्षण 12 मार्च से शुरू होगा। इसके साथ ही बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, बलरामपुर, सिद्धार्थनागर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर के अनुदेशकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के पीछे वजह यह कि विद्यार्थियों को फिट इंडिया मूवमेंट के साथ जोड़ा जा सके।