फिरोजाबाद
आपने एफएनएल प्रशिक्षण लिया है तो सौ सवालों से सामना करने के लिए तैयार हो जाएं। जिस तरह से प्रशिक्षण में गैरहाजिरी का खेल चला है, उसके बाद सीडीओ इस पर गंभीर हुए हैं। परीक्षा के लिए सौ प्रश्नों का प्रश्नपत्र तैयार किया जा रहा है। यह प्रश्नपत्र प्रशिक्षण में सीखे गए शिक्षकों के ज्ञान की परख करेगा।
अरांव ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान सीडीओ चर्चित गौड़ ने प्रशिक्षण में अनियमितताएं पकड़ी थी। इसके बाद में प्रशिक्षण में चले खेल की भी खासी चर्चाएं हुईं। इधर सीडीओ ने तय किया है कि प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों का टेस्ट कराया जाए। इसके लिए सौ प्रश्नों का प्रश्नपत्र भी तैयार किया जा रहा है।
डायट मेंटर की मासिक समीक्षा में भी हुई चर्चा: इधर डायट मेंटर की बीते दिनों हुई मासिक समीक्षा बैठक में भी परीक्षा को लेकर चर्चा हुई। विभाग में चर्चा है कि इस परीक्षा की जिम्मेदारी भी डायट मेंटर को दी जा सकती है, ताकि परीक्षा की शुचिता कायम रहे।
आज सीडीओ करेंगे बीईओ संग बैठक : बुधवार को सीडीओ चर्चित गौड़ सुबह 11 बजे से खंड शिक्षाधिकारियों के साथ में बैठक करेंगे। वह अपने दफ्तर में सभी खंड शिक्षाधिकारियों के साथ प्रशिक्षण को लेकर मंथन करेंगे। इसमें परीक्षा की तैयारियों के साथ में रणनीति बनाई जाएगी।