कुशीनगर,। कुशीनगर के खड्डा में शिक्षकों पर बाल काटने का आरोप लगाते हुए हनुमानगंज स्थित छितौनी इंटर कालेज के छात्रों ने सिर मुड़वाकर अभिभावकों के साथ विद्यालय गेट पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने दो शिक्षकों के विरुद्ध पीटने और बाल काटने की तहरीर भी दी है। विद्यालय प्रशासन ने बाल काटने से इन्कार किया है। पुलिस की जांच में भी स्कूल में बाल काटे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
यह है घटनाक्रम
नगर पंचायत छितौनी के जोकहिया वार्ड निवासी 11 वर्षीय युवराज जायसवाल, 12 वर्षीय नीरज शर्मा व 11 वर्षीय बीरू कुमार छितौनी इंटर कालेज में कक्षा सात के छात्र हैं। स्कूल मेें वार्षिक परीक्षा चल रही है। सुबह 10 बजे तीनों शारीरिक परीक्षा में शामिल होने कालेज पहुंचे। छात्रों का आरोप है कि दोपहर लगभग दो बजे परीक्षा के दौरान दो शिक्षकों ने तीनों के लंबे बाल देख फटकार लगाई और परिचारक से कैंची मंगाकर बाल काट दिए। चेतावनी दी कि अगले दिन बाल छोटे कराकर ही कालेज आना। छात्र स्कूल से निकलकर बाजार पहुंचे और सिर मुड़वा घर जाकर स्वजन को जानकारी दी।
पुलिस की जांच में बाल काटे जाने के आरोपों की पुष्टि नहीं
स्वजन बच्चों को लेकर कालेज पहुंचे और गेट पर प्रदर्शन करने लगे। कुछ ही समय में पूरा मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल में अन्य छात्रों से पूछताछ की और तीनों छात्रों के घर जाकर अभिभावकों से भी मिली। शाम को युवराज जायसवाल ने थाने में तहरीर दी। प्रधानाचार्य सुशील कुमार का कहना है कि छात्रों के बाल काफी बढ़े थे। शिक्षकों ने उन्हें नसीहत दी थी। किसी ने बाल नहीं काटे हैैं। छात्र स्वयं बाल मुड़ाकर स्वजन संग कालेज आए और गेट पर प्रदर्शन किया। एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में बाल काटे जाने की पुष्टि नहीं हुई है। आगे की जांच जारी