प्रयागराज। राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुफ्त राशन वितरण की व्यवस्था अगले तीन माह के लिए बढ़ा दी गई है। यानी अब जून माह तक सभी राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार मुफ्त राशन वितरित किया जाएगा। कोराना काल में मजदूरों और श्रमिकों के परिवार की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त राशन वितरण की सुविधा शुरू की गई थी।
केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से निश्शुल्क राशन वितरण
योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मिलने वाले राशन को अगले तीन माह तक के लिए बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन का वितरण किया जाता है। वहीं प्रदेश सरकार की ओर से नियम राशन वितरण प्रति माह किया जाता है।
राशन कार्ड धारकों को माह में दो बार मुफ्त राशन
प्रयागराज जिले में 10.56 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों की संख्या है। 44 लाख से अधिक यूनिट है। सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल वितरित किया जाता है। सभी राशन कार्ड धारकों को महीनों में दो बार मुफ्त का राशन वितरित किया जाता है।
नई नीति के तहत राशन वितरण शुरू होगा : जिला पूर्ति अधिकारी
जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि कोराना काल के दौरान यह योजना शुरू की गई थी, जिसकाे लोगों ने खूब सराहा है। इससे उन परिवार के लोगों को राहत मिली थी जो कोराेना काल में बेरोजगार हो गए थे। उन्होंने बताया कि राशन के साथ दाल, तेल, नमक का भी वितरण लगातार किया जा रहा है। कहा कि आदेश आने के बाद से नई नीति के तहत राशन वितरण शुरू कर दिया जाएगा।