नई दिल्ली, खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ने से फरवरी में खुदरा महंगाई दर बढ़कर आठ महीने के उच्चतम स्तर 6.07 पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने में यह दर 5.03 फीसदी थी जबकि जनवरी महीने में 6.01 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने खाद्य उत्पादों की कीमतें 5.89 बढ़ीं, जबकि जनवरी में इसमें 5.43 का उछाल आया था। शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई ज्यादा है। जनवरी में जो 6.12 फीसदी थी वह बढ़कर 6.38 फीसदी पर पहुंच गई है। शहरी क्षेत्रों में गिरावट आई है। फरवरी 2022 में यह 5.75 रही जबकि जनवरी में 5.91 प्रतिशत थी। उधर,थोक महंगाई भी फरवरी में बढ़कर 13.11 प्रतिशत पर पहुंच गई। पिछले साल फरवरी में थोक महंगाई दर 4.83 प्रतिशत थी।
खाद्य तेलों से संकट P 15