लखनऊ। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी में विसंगति का निस्तारण स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी किया है कि पहली बार सॉफ्टवेयर के माध्यम से ड्यूटी लगाई गई है जिसमें डाटा फीडिंग में हुई गलती के कारण कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगने में कुछ गलतियां हो सकती हैं। जिन कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगी हो उनको ड्यूटी स्लिप दी जाए और यदि वे उपस्थित न हो तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
113
previous post