बरसठी (जौनपुर)।
स्थानीय विकास खंड बरसठी के मानिकपुर प्राइमरी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की पिटाई करने वाले सहायक अध्यापक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिक्षक नेताओं ने मामले में समझौता कराने की कोशिश की लेकिन प्रधानाध्यापक की जिद के आगे असफल रहे। प्रधानाध्यापक ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी।
शनिवार को मानिकपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार जायसवाल को उसी विद्यालय के सहायक अध्यापक शिवशंकर यादव ने जमकर पीट दिया था। प्रधानाध्यापक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह सहायक अध्यापक शिवशंकर यादव से बिना अनुमति विद्यालय में आकर उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर करने के बारे में पूछताछ की थी । इसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करा दिया। बता दें कि सहायक अध्यापक शिव शंकर यादव की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में कटवार स्थित सुभाष इंटर कॉलेज में लगी है। वह परीक्षा ड्यूटी में न जाकर बिना किसी अनुमति के पौने दस बजे सीधे विद्यालय पहुँच कर उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर कर दिए। प्रधानाध्यापक ने उनसे बिना अनुमति के उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर करने का कारण पूछा और खण्ड शिक्षा अधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए उनकी मोबाइल फोन से बात करा दिया। बस शिक्षक का गुस्सा सातवें आसमान पर हो गया और उन्होंने बच्चों के सामने ही प्रधानाध्यापक की जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी। पुलिस ने प्रधानाध्यापक की तहरीर पर सहायक अध्यापक के विरुद्ध धारा 323 व 506 का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।