बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान इंजीनियर श्रीनाथ गुप्ता, अनिल किशोर पांडेय, कृष्णमोहन गुप्ता, तारकेश्वर, गोविंद, अमरनाथ यादव, बृजेश श्रीवास्तव, यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, अमरजीत यादव, शशिकला सिंह आदि उपस्थित रहे।
गोरखपुर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक श्रम विभाग कार्यालय में हुई। अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने की। संचालन मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने किया। रुपेश कुमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री के शपथ के पूर्व ही ब्यूरोक्रेट इस मृत पड़े शासनादेश को पुन: जीवित कर कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों को मारना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के पत्र में कहा गया है कि 10 मार्च के माध्यम से ऐसे पुलिसकर्मियों की कार्य दक्षता की सूची 30 मार्च तक मांगी गई है। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप है। उन्होंने कहा कि 50 वर्ष पर यदि रिटायर करना जरूरी है तो उस कर्मचारी व पुलिसकर्मी को 60 वर्ष उम्र तक के सभी लाभ वेतन व भत्ते दिए जाएं। उनके परिवार का भरण, पोषण के साथ परिवार की सभी जिम्मेदारियां पूरी हो। मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि 30 या 35 वर्ष में नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को यदि 50 वर्ष में रिटायर कर दिया जाएगा तो वह न घर बनवा सकेगा न ही अपनी बिटिया की शादी कर सकेगा।