सीडीओ के पंचायत सहायकों से कराए निरीक्षण के दौरान विद्यालय से शिक्षक अनुपस्थित थे, भेजे जा रहे नोटिस
आगरा स्कूल खुलने के बावजूद शिक्षक नहीं पहुंच रहे शिकायती पर सीडीओ ने जांच कराई तो 509 शिक्षक स्कूल से गैरहाजिर मिले। इन्हें बीएसए के माध्यम से कारण बताओ नोटिस भेजे जा रहे हैं। सीडीओ ए मनिकन्डन ने एक दिन का वेतन काटने के आदेश भी दिए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन ने बताया कि सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक 15 ब्लॉक में औचक निरीक्षण के लिए पंचायत सहायकों को भेजा गया था फोटो वीडियोग्राफी कराई है। 509 अध्यापक
व प्रधानाचार्य गैरहाजिर मिले हैं। इनके विरुद्ध नोटिस जारी किए जा रहे हैं। सबका एक-एक दिन का वेतन कटेगा। सीडीओ ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को उपस्थिति सुनिश्चित कराने और शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए लगातार स्कूल में औचक निरीक्षण कराए जाएंगे। देरी से विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों के विरुद्ध भी कार्यवाही होगी।