नई दिल्ली,विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए। इनसे सच उजागर होता है।
फिल्म की आलोचना करने वालों पर प्रधानमंत्री ने कहा, जो लोग हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात बौखला गई है। फिल्म में जो दिखाया गया, कश्मीर के उस सच को दबाने की कोशिश की जाती रही है। तथ्यों, आर्ट के आधार पर विवेचना की जगह फिल्म को बदनाम करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है।
कुछ लोग सच स्वीकारने को तैयार नहीं: प्रधानमंत्री ने कहा, कुछ लोग सच स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। यदि कोई सत्य उजागर करने का साहस करे, तो ऐसे लोग बौखला जाते हैं। वह वही प्रस्तुत करने की कोशिश करते हैं जिसे वह सत्य मानते हैं। पिछले चार-पांच दिनों से यही कोशिश हो रही है कि लोग सत्य को ना देख सकें।
सहमत नहीं तो खुद फिल्म बनाएं : उन्होंने कहा कि मेरा विषय फिल्म नहीं है। मेरा विषय है, जो सत्य है उसे सही स्वरूप में सामने लाना। यह देश की भलाई के लिए होता है। जिन्हें लगता है कि फिल्म ठीक नहीं है, वो दूसरी फिल्म बनाएं, कौन मना कर रहा है।
जिम्मेदारी निभाएं : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मुझे हैरानी हो रही है कि जिस सत्य को वर्षों तक दबाकर रखा, उसे जब तथ्यों के आधार पर सामने लाया जा रहा है तो उसके पीछे पूरा इको-सिस्टम लगा है। जो सत्य के लिए जीने वाले लोग हैं, सत्य के लिए खड़े होना उनकी जिम्मेवारी है। उम्मीद है कि वे इसे पूरी तरह से निभाएंगे