कुशीनगर।
बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए स्कूल संचालकों को बोर्ड के वेबसाइट पर शिक्षकों का डाटा अपलोड करना था, लेकिन निर्धारित समय समाप्त होने के बावजूद 144 स्कूलों का डाटा अपलोड नहीं हो सका है। ऐसे लापरवाह स्कूल संचालकों को डीआईओएस ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं 35 लापरवाही एडेड स्कूलों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोककर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद से जिले में 19 राजकीय, 55 एडेड समेत 327 स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों के 1.06 लाख बच्चे आगामी बोर्ड परीक्षा में 172 परीक्षा केंद्रों में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने में कक्ष निरीक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। बोर्ड ने स्कूल संचालकों से स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का डाटा जिसमें नाम, आधार कार्ड, स्कूल का नाम, तैनाती की तिथि, बैक का वितरण आदि मांगा था। बोर्ड ने स्कूल संचालकों को पहले 20 फरवरी, इसके बाद 25 फरवरी तथा अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित कर शिक्षकों का डाटा बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया था