लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक बकाया महंगाई भत्ते के भुगतान के लिए पीएम को पत्र भेजकर भुगतान की मांग की है। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में कर्मचारियों का 18 महीने तक महंगाई भत्ते का भुगतान रोक दिया था। बाद में जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते का भुगतान रिलीज किया गया है, लेकिन जनवरी 2020 से जून 2021 तक के महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।
आदर्श व्यापार मंडल ने पुलिस रत्न सम्मान से नवाजा (फोटो )
लखनऊ। आम्रपाली बाजार में किराना व्यापारी अमित जैन से हुई लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने बुधवार को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह एक गेस्ट हाउस में हुआ। कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को पुलिस रत्न सम्मान दिया गया। जबकि गाजीपुर थाने और क्राइम ब्रांच की टीम को प्रशस्ति पत्र दिया गया। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने दो दिन में ही इस लूटकाण्ड का खुलासा कर व्यापारियों के बीच अपने प्रति विश्वास को बढ़ाया है। इस मौके पर व्यापारी मनीष पाण्डे व अनिरुद्ध निगम भी मौजूद रहे।
नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक हुई
लखनऊ। उत्तर रेलवे के मंडलीय कार्यालय स्थित सभागार में नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की 232वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक हुई। इस बैठक की शुरुआत डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने किया। वार्ता तंत्र का आयोजन नियमित तौर पर किये जाने का प्रावधान है। जिसका उद्देश्य प्रशासन एवं यूनियन के आपसी सामंजस्य एवं सहभागिता के द्वारा प्रशासनिक एवं कर्मचारी मुददों के त्वरित समाधान की दिशा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करना है। इस मौके पर एडीआरएम सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, मंडल मंत्री आर के पांडेय मौजूद रहे।
पांडेय गंज गल्ला मंडी में होली मिलन समारोह मनाया
लखनऊ। पांडेय गंज गल्ला मंडी में बुधवार को एक भव्य होली मिलन समारोह मनाया गया। इस दौरान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन पाण्डेय गंज व्यापार मंडल द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा उपस्थित रहे। मंच की अध्यक्षता बृजेश पाठक ने किया। इस सम्मान समारोह में लखनऊ शहर की सात विधानसभा सीट पर निर्वाचित हुए विधायकों का सम्मान किया गया। इस क्रम में सम्मान समारोह में संयुक्ता भाटिया व लखनऊ व्यापार मंडल लखनऊ शहर के अन्य बाजारों के व्यापार मंडल के सभी शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहे।