गौरीगंज (अमेठी)। परिषदीय स्कूलों को आवंटित धनराशि का उपभोग नहीं करना तथा दायित्वों में लापरवाही बरतना 11 शिक्षकों को भारी पड़ा। बीईओ जगदीशपुर की रिपोर्ट पर एक शिक्षक को लगातार अनुपस्थित रहने तथा दूसरे शिक्षक को निलंबित करने के साथ ही निरीक्षण में कमी मिलने पर पांच शिक्षकों का वेतन बाधित करने के अलावा तीन शिक्षकों से जवाब-तलब किया है। बीएसए ने कमियों को दूर कर 15 दिन में जवाब देने का निर्देश देते हुए जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।
परिषदीय स्कूलों में चल रही वार्षिक परीक्षा का बुधवार को बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय कुड़वा रामपुर में अतिरिक्त कक्ष की फर्श खराब मिलने पर प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण को 15 दिन में फर्श सही कराते हुए जवाब देने का निर्देश दिया। रामपुर कुड़वा के बाद बीएसए प्राथमिक स्कूल कासिमपुर पहुंचे। यहां तैनात सहायक अध्यापक अमित आनंद पाठक बिना सूचना अनुपस्थित मिले तो बीएसए ने दो दिन का वेतन बाधित करते हुए जवाब देने का निर्देश दिया।
प्राथमिक स्कूल भदेहरा में एमडीएम की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं मिलने पर प्रधानाध्यापक अर्जुन मौर्या को कारण बताओ नोटिस जारी की। उच्च प्राथमिक विद्यालय पीढ़ी में कंपोजिट ग्रांट का उपभोग नहीं मिलने पर प्रधानाध्यापक अर्चना को धनराशि का उपभोग करने तथा खेल सामग्री क्रय करते हुए जवाब देने को कहा। प्राथमिक स्कूल पीढ़ी में भी दो वित्तीय वर्ष में आवंटित कंपोजिट ग्रांट राशि का उपभोग नहीं मिलने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक रवि प्रकाश तिवारी का वेतन बाधित करते हुए जवाब देने का निर्देश दिया है।