पीलीभीत।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश सिंह ने ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खरुआ का निरीक्षण किया, जिसमें शिक्षामित्र बेबी गंगवार लगातार कई दिनों से गैर हाजिर पाई गई। प्रधानाध्यापक दीपक हस्ताक्षर करके चले गए थे। अनुपस्थित शिक्षामित्र और इंचार्ज प्रधानाध्यापक का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। कंपोजिट विद्यालय प्यास में छात्र संख्या कम पाए जाने, किचन गार्डन न बनने, विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार के मानक पूरे न करने पर प्रधानाध्यापक श्यामेंद्र देव का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बीएसए के निरीक्षण से हड़कंप मचा रहा।
- कहीं शिक्षक विहीन तो किसी विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार
- Job Alert: देखें किन विभागों में कितने पदों पर निकली नौकरियां
- Primary ka master: प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक का रैंप पर पैर रख कर सोते हुए फोटो वायरल
- सरकारी विभागों में प्रमुख पदों को भरने के लिए लेटरल एंट्री मुद्दे की पड़ताल करेगी संसदीय समिति
- तकनीकी वीडियो📲 परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई देने के संबंध में महत्वपूर्ण संदेश