बुलंदशहर। जिले के एक स्कूल में आपस में झगड़ा करने वाली दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ बीएसए ने कार्रवाई कर दी है। एबीएसए की रिपोर्ट पर बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं को सोमवार आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
क्षेत्र के गांव कुड़वल बनारस स्थित संविलियन स्कूल में पिछले दिनों प्रधानाध्यापिका श्वेता यादव और सहायक शिक्षिका गुंजन के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। शिक्षिका गुंजन ने जातिसूचक शब्द और मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर के लिए एसएसपी व डीएम को ज्ञापन सौंपा था। वहीं, दूसरी ओर श्वेता यादव ने भी अपनी ओर से शिकायत देकर कई तरह के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही थाना देहात कोतवाली में तहरीर दी थी। बीएसए ने इस मामले में जांच बैठा दी थी और एबीएस से रिपोर्ट तलब कर ली थी। बीएसए ने बताया कि दोनों शिक्षिकाओं के बीच विवाद के कारण विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी और बच्चों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। मामले में कार्रवाई करते दोनों शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों को अलग स्कूलों में अटैच कर दिया है। दूसरी ओर वहीं, एससी/एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सदस्य वेद प्रकाश गौतम ने गुंजन के निलंबन को गलत बताया है। उनका कहना है कि जिस शिक्षिका को प्रताड़ित किया गया था, उसके खिलाफ भी कार्रवाई हुई है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि बीएसए ने दबाव में यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि गुंजन के निलंबन को रद्द करवाया जाएगा।