प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों की वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को भी अव्यवस्था देखने को मिली। अंग्रेजी माध्यम से संचालित जिले के 110 प्राथमिक और दो दर्जन से अधिक उच्च प्राथमिक स्कूलों में हिन्दी में प्रश्नपत्र भेज दिया गया। बुधवार को सुबह 9:30 बजे से कक्षा दो व तीन की गणित विषय की परीक्षा थी। बच्चों के हाथ में हिन्दी में प्रश्नपत्र पहुंचा तो चकरा गए।
सालभर उन्होंने न्यूमरेटर व डिनॉमिनेटर पढ़ा और प्रश्नपत्र में अंश व हर लिखा देखकर सिर खुजाने लगे। इसके अलावा प्रश्नपत्र में कई त्रुटियां भी देखने को मिली। कक्षा पांच के हिन्दी के प्रश्नपत्र में पेड़ और कमल का विलोम पूछ लिया गया था। इस प्रश्न को देखकर शिक्षकों का माथा भी चकरा गया। कक्षा चार के हिन्दी के प्रश्नपत्र में समास विग्रह होने के बावजूद विग्रह करने को पूछा गया था।प्रश्नपत्र डायट के प्रवक्ताओं से बनवाया गया था।