प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (पीसीएस) 2021 और हाईकोर्ट की हायर ज्यूडिशियल सर्विस (एचजेएस) 2020 की मुख्य परीक्षा एक ही तिथि में पड़ने से छात्र परेशान हैं। पीसीएस-2021 मेन्स 23, 24, 25 और 27 मार्च को प्रस्तावित है जबकि एचजेएस मेन्स 25, 26 व 27 मार्च को होना है।
ऐसे में अभ्यर्थियों के सामने असमंजस की स्थिति है। राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य अनुराग पांडेय ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर एचजेएस परीक्षा 27 के बाद अन्य तिथियों पर कराने के लिए विचार करने का अनुरोध किया है।