कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी) प्रथम और द्वितीय बुधवार (30 मार्च) को पेंशन अदालत का आयोजन करेगा। उपर्युक्त कार्यालयों के पीएओ से जारी पीपीओ वाले पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेंशन अदालत में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक भाग ले सकते हैं। पेंशन अदालत से जुड़ने के लिए https://cag.gov.in/ae/allahabad-ii/en के लिंक पर जुड़ना होगा।
पेंशन अदालत में होगा पेंशन से जुड़े मामलों का समाधान
91
previous post