महराजगंज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बिना वितरित किए ही रजिस्टर में फल व दूध बांटने व शासकीय धन का दुरुपयोग किए जाने के मामले में बृजमनगंज के प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक शालिनी पटवा के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा गलत तरीके से खाद्यान्न घर से जाने तथा मानक के मुताबिक विद्यार्थियों में खाद्यान्न न वितरित किए जाने की शिकायत मिली थी। जांच के लिए डीसीएमडीएम शैलेंद्र वर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय पर भेजा गया, जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं मिली। यही नहीं उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था। विद्यालय के बच्चों में बताया की जब से विद्यालय खुला है, तभी से दूध व फल नहीं मिल रहा है। जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बिना फल व दूध के वितरण के धन के दुरुपयोग के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराना सुनिश्चित करें तथा उसकी प्रति भी उपलब्ध कराए। संवाद