बरेली : मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति ने बैठक कर मान्यता शासनादेश के खिलाफ एक बार फिर आवाज बुलंद की है। प्रदेश उपाध्यक्ष डा कदीर अहमद ने कहा कि किसी भी स्कूल की मान्यता समाप्त नहीं होने दी जाएगी। न ही इस आधार पर किसी का शोषण बर्दाश्त किया जायेगा। प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने बताया कि पूरे प्रदेश में केवल बरेली मण्डल में ही नोटिस जारी किए जा रहे हैं और मान्यता समाप्ति की धमकी दी जा रही है। काले शासनादेश को लागू किया गया तो प्रदेश के एक लाख स्कूल बन्द हो जायेंगे। प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार सक्सेना ने कहा कि शीघ्र ही नोटिस प्राप्त स्कूलों के प्रबन्धकों की बैठक की जाएगी। फिर एडी बेसिक को वस्तुस्थिति से अवगत करा कराया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने प्रस्ताव रखा कि सहयोग न मिलने पर समिति न्यायालय में प्रकरण को ले जाए। संजय पौल, अभय भटनागर, अभिषेक द्विवेदी, रिंकेश सौरखिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा, नवीन कुमार, रुथ पौल, मोनिका चौपड़ा, कमला सक्सेना सहित अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे।
54