लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में मंगलवार को विवि के कुलपति प्रो. पीके मिश्रा की अध्यक्षता में आईक्यूएसी की बैठक हुई। इस अवसर पर विवि के निदेशक, नैक प्रो. मनीष गौड़ ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। प्रो. गौड़ ने विवि की पॉलिसियों का ड्राफ्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। पॉलिसियों के ड्राफ्ट पर समिति के विभिन्न सदस्यों के सुझाव रखे। सीड मनी पालिसी में नवनियुक्त शिक्षकों को सीड मनी के तौर पर 10 लाख रुपये तक का अनुदान दिए जाने की संस्तुति की गयी
73
previous post