परिषदीय विद्यालयों में वर्षों से अल्प मानदेय पर कार्यरत रसोइयों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के प्रयास में शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से होलिकोत्सव पर वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। होली के पहले ही उपहार पाकर रसोइयों में खुशी साफ दिखी।
महसी ब्लाक के शिक्षकों के इस पहल की हर वर्ग ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम को आयोजित करने के प्रेरणा को लेकर वरिष्ठ शिक्षक आशा राम उपाध्याय ने बताया कि पयागपुर ब्लाक में शिक्षक मार्तंड त्रिपाठी की ओर से अपने ब्लाक में कार्यरत रसोइयों को स्वेटर वितरण का कार्य किया गया। जिससे उनके मन में भी यह विचार आया। इस पर जब शिक्षकों के बीच और चर्चा हुई तो बीईओ धर्मेंद्र पाल ने भी ऐसे कार्यक्रम को लेकर सहमति जताते हुए इस लोकोपकारी कार्य में बढ़ कर सहयोग किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बताया कि ऐसे कार्यकमों से समाज में समरसता और बंधुत्व बढ़ता है। रसोइया भी विद्यालय परिवार का अंग है, उनके चेहरे पर भी मुस्कान लाने का कार्य शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से किया गया, यह अनुकरणीय कार्य है। इस कार्यक्रम में ऐरिया न्याय पंचायत के 22 स्कूलों की लगभग 160 से ज्यादा महिला और पुरुष रसोइयों को वस्त्र दान में दिए गए।
इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अवस्थी, ब्लाक मंत्री देवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र ओझा संकुल प्रभारी एरिया चिंतामणि एआरपी डॉ. विनय अवस्थी जूनियर शिक्षक संघ जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार वहिद्दुदीन अंसारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी श्री कुमार मिश्र, सुनील सिंह, ध्रुव कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार मिश्र, विजेंद्र प्रताप सिंह, संजय स्वर्णकार, अतुल सोनी, विनय कुमार, अवधेश कुमार, रघुकुल शिरोमणि, बृज बिहारी राय, रमेश चंद, राकेश कुमार मिश्र, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, आलोक उपाध्याय, पूरन लाल चौधरी, तेजपाल सहित सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।