प्रयागराज : प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की विषयवार अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। साथ ही इस पर शिक्षकों से आपत्तियां भी मांगी गईं हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहली बार वरिष्ठता सूची जारी की है। शिक्षक भी काफी समय से वरिष्ठता सूची जारी किए जाने की मांग कर रहे थे।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अनुदानित कॉलेजों के 31 विभागों में कार्यरत 181 शिक्षकों की विषयवार अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों से आपत्तियां मांगी हैं। शिक्षकों को कुलसचिव के कार्यालय में प्रमाण सहित आपत्तियां दर्ज करानी हैं और आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी। वरिष्ठता सूची इस उद्देश्य से जारी की गई है, ताकि शिक्षकों के प्रमोशन, प्रशासनिक पदों पर उनकी नियुक्ति, समितियों के गठन आदि की प्रक्रिया में किसी तरह का विवाद न हो।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो वरिष्ठता सूची जारी की है, उनमें प्राचीन इतिहास के 13, बीएड के 12, अर्थशास्त्र के 13, भूगोल के आठ, हिंदी के 22, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास के पांच, राजनीति विज्ञान के 14, वाणिज्य के तीन और वनस्पति विज्ञान के सात, अलावा रसायन विज्ञान के आठ, जंतु विज्ञान के सात, गणित के तीन, भौतिकी के चार, शारीरिक शिक्षा के तीन शिक्षक शामिल हैं।
साथ ही उर्दू के एक, शिक्षाशास्त्र के पांच, अंग्रेजी के सात, गृह विज्ञान के एक, मनोविज्ञान के तीन, संगीत के दो, समाजशास्त्र के छह, कृषि अर्थशास्त्र के छह, एग्रीकल्चर इंग्लिश के एक, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के तीन, एग्रोनामी के तीन, एनिमल हसबैंडरी एंड डेयरी के चार, एंटोमलोजी के दो, जेनटेक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग के दो, हार्टीकल्चर के पांच और पेंटिंग एक शिक्षक को भी अनंतिम वरिष्ठता सूची में शामिल किया गया है।