इस दौरान अन्य छात्रों ने उसे बच्चया। पीड़ित छात्र ने तिलहर थाने में तहरीर दी है। इधर, नीरज कांत ने बताया परीक्षा के दौरान छात्र की सीट रूम नंबर 18 में थी जबकि वह तीन दिन से लगातार रूम नंबर 19 पर बैठकर व्यवस्था को भंग कर रहा था। उन्होंने जब उसे डांटा तो वह अभद्रता पर उतारू हो गया। मारपीट और जूते मारने की बात गलत है।
तिलहर मोहल्ला इमली निवासी एक छात्र ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह आरबीएम इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र बृहस्पतिवार को जब वह परीक्षा देने के लिए रूम नंबर 19 में बैठा था. तभी अध्यापक नीरजकांत वहां पर आ गए। गालियां देते हुए जूते से उसे पीटना शुरू कर दिया।