बीडीओ फूलपुर औचक रूप से प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए। वहां दीवार पर चित्रांकन कर रही शिक्षिका के हाथों कूंची देख बहुत प्रभावित हुए और खूब सराहना की।
फूलपुर बीडीओ प्रवीण आनंद बुधवार को ग्राम पंचायत सराय अभयचंद्र उर्फ चंदौकी में एक प्रकरण की जांच करने गए थे। औचक रूप से वे निकट के प्राथमिक विद्यालय चंदौकी भी पहुंच गए। वहां शिक्षिका शालिनी पटेल प्रिंट रिच वातावरण के लिए कक्षा कक्ष में चित्रांकन कर रही थीं। उनके द्वारा निर्मित चित्र देख वे बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। उनके अंदर ऐसे ही लगन रहेगी तो निश्चित ही उक्त सूत्र सार्थक सिद्ध होंगे। विद्यालय में वेस्ट मटेरियल से बने क्राफ्ट व सजावटी सामानों की भी उन्होंने प्रशंसा की। उनके साथ एडीओ पंचायत गुलाब चंद्र पांडेय व जेई हौसला प्रसाद मिश्र भी मौजूद रहे।